जिला क्रीडा परिषद की बढ़ाएं सदस्य संख्या : जिला कलक्टर

बीकानेर। जिला कलक्टर डाॅ एनके गुप्ता ने कहा कि राजकीय डाॅ. करणसिंह स्टेडियम के साइकिल वेलोड्रम का जो भाग डिसमेंटल किया जा रहा है, वहां आय के स्रोत विकसित करने के लिए राष्ट्रीयकृत बैंक अथवा एटीएम के लिए जगह उपलब्ध करवाने का तकमीना बनाए जाए। साथ ही, जिला क्रीड़ा परिषद का पुनर्गठन करते हुए इसमें आजीवन व कुछ अस्थायी सदस्य जोड़ें जाएं तथा नए जुड़ने वाले सदस्यों से भी स्टेडियम विकास के लिए सदस्यता शुल्क के रूप में राशि प्राप्त की जाए।

डाॅ गुप्ता गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला क्रीड़ा परिषद की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि साइकिल वेलोड्रम को डिसमेंटल करने के लिए ऐसी कार्यप्रणाली व तकनीक का उपयोग किया जाए जिससे परिषद को कुछ आय भी प्राप्त हो सके। इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जाए, जिसमें जिला क्रीड़ा परिषद के अखिलेश प्रताप सिंह सहित डिसमेंटल करने की कार्यवाही का तकनीकी अनुभव रखने वाले चार अन्य व्यक्तियों को शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि साथ ही यह भी कार्ययोजना बना ली जाए कि नया साइकिल वेलोड्रम इसी स्थान पर बने अथवा साइकिल वेलोड्रम के लिए नगर विकास न्यास से अन्यत्र भूमि आवंटन के प्रयास किए जाएं। परिषद के अखिलेश प्रताप सिंह ने साइकिल वेलोड्रम के लिए अन्यत्र भूमि उपलब्ध करवाने की बात कही।

जिला कलक्टर ने सचिव जिला क्रीड़ा परिषद व खेल अधिकारी को निर्देश दिए कि साइक्लिंग के खिलाड़ियों के लिए प्रस्तावित हाॅस्टल निर्माण के लिए 1 करोड़ 71 लाख रूपए के जो प्रस्ताव राज्य सरकार को प्रेषित किए गए हैं उनकी शीघ्र स्वीकृति के लिए सार्थक प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि डाॅ करणीसिंह स्टेडियम में बन रहे बाॅस्केटबाॅल कोर्ट (सिंथेटिक) व बाॅलीबाॅल के लिए बन रहे ग्राउण्ड पूर्ण गुणवत्ता व खेलों के मानदण्डों के अनुसार बने, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

उन्होंने कहा कि डाॅ करणीसिंह स्टेडियम में और अधिक सुविधाएं विकसित करवाने के लिए स्टेडियम में नियमित रूप से आने वाले खिलाड़ियों को जोड़ने के लिए स्टेडियम की सदस्यता प्रदान करने की प्रक्रिया तय की जाए, ताकि सदस्यों का स्टेडियम के प्रति भावनात्मक लगाव हो सके और आवश्यक सहयोग मिल सके। बैठक में समिति सदस्य अखिलेश प्रताप सिंह, दुर्गाशंकर व्यास, सुबोध मिश्रा सहित जिला खेल अधिकारी आरएसआरडीसी के अभियंता सहित विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक उपस्थित थे।

Newsfastweb: