उन्होंने कहा कि जिन पेंशनधारकों ने अब तक वेरिफिकेशन नहीं करवाया है, वे यह वेरिफिकेशन जल्दी करवाएं। उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 1 लाख 67 हज़ार पेंशनधारी हैं लेकिन अब तक सिर्फ 76 हज़ार लाभार्थियों ने ही वेरिफिकेशन करवाया है। इससे पेंशनधारियों को समय पर पेंशन नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि लाभार्थी आवश्यक दस्तावेजों के साथ नजदीकी ई मित्र केंद्र जाएं और वेरिफिकेशन करवालें। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी भी इसका प्रचार प्रसार करें, जिससे सरकार की योजना का लाभ पात्र लोगों को मिल सके। उन्होंने गांव में बिजली के ढीले तारों को कसवाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने कावनी में पालनहार का वेरिफिकेशन करवाने के निर्देश दिए। गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य की जांच तथा नवजात शिशुओं का टीकाकरण समय पर करवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपनी बच्चियों को खूब पढ़ाएं तथा उन्हें आवश्यकता के अनुसार पोषक तत्व मिले, इसके प्रति जागरूकता रखी जाए। उन्होंने कहा कि 2 जुलाई से राजकीय विद्यालयों में पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को पोशाहार के साथ दूध दिया जाएगा। उन्होंने कावनी में 5 मई को न्याय आपके द्वार के तहत आयोजित होने वाले शिविर में मुख्यमंत्री पशुबीमा योजना का कैम्प लगाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने बताया कि न्याय आपके द्वार शिविर के दौरान कृषि विभाग का बीज रथ गांव में आएगा। इस रथ के माध्यम से ग्वार, मोठ, मूंग और बाजरा के प्रमाणित बीज उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र तथा पशु उप केंद्र बनाने के लिए जगह चिन्हित करने के निर्देश दिए। कावनी में पेयजल वितरण की स्थिति की जानकारी ली तथा बिजली वितरण की प्रभावी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा शौचालय के बकाया भुगतान करवाने, बदरासर-कावनी तथा कावनी-जयमलसर सड़क बनवाने, बिजली के बिल को दुरुस्त करवाने, तरमीम करवाने सहित विभिन्न समस्याएं रखीं।
विभागीय अधिकारियों द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान प्रधान राधादेवी सियाग, उपखंड अधिकारी नानूराम सैनी, विकास अधिकारी भोमसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ देवेंद्र चौधरी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता बसंत आचार्य, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अशोक विज़, जिला शिक्षा अधिकारी दयाशंकर, सरपंच दिलदार खान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।