बीकानेर। जिला कलक्टर डाॅ. एनके गुप्ता ने शनिवार को अटल सेवा केन्द्र से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से न्याय आपके द्वार और मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की समीक्षा की।
जिला कलक्टर ने कहा कि न्याय आपके द्वार के तहत आयोजित शिविरों के दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौके पर रहें। विभागों द्वारा शिविर में होने वाले कार्यों तथा फ्लेगशिप योजनाओं की समुचित जानकारी के फ्लेक्स लगाए जाएं। लम्बे समय से लंबित प्रकरणों का निस्तारण शिविरों के दौरान किया जाए। संपर्क पोर्टल पर शिविर वाली पंचायत से संबंधित प्रकरणों को निस्तारित करने के प्रयास हों। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी और तहसीलदार न्यायालयवार प्रगति की समीक्षा की तथा प्रकरणों के निस्तारण में और अधिक गति लाने के निर्देश दिए।
रोडमेप के अनुसार हों कार्य
डाॅ. गुप्ता ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने कहा कि एमजेएसए तृतीय चरण में अब तक 3 हजार 704 कार्य प्रारम्भ तथा 1 हजार 740 पूर्ण हुए हैं। यह संख्या रोडमेप की तुलना में कम है। उन्होंने कहा कि 30 जून तक शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने हैं। इसके लिए सातों पंचायत समितियों के अधिकारी पूर्ण समर्पण के साथ लग जाएं। लेबर तथा शिफ्टिंग में इजाफा किया जाए। उन्होंने ब्लाॅकवार तथा विभागवार प्रगति जानी तथा कहा कि उपखण्ड अधिकारी अपने स्तर पर इनकी नियमित समीक्षा करें।











