बीकानेर। जिला कलक्टर डॉ. एनके गुप्ता ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में बिजली-पानी तथा मौसमी बीमारियों से संबंधित बैठक ली। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग लू एवं तापघात से बचाव के लिए आमजन को जागरूक करे। अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्थाएं हों तथा दवाईयों की कमी नहीं रहे। आवश्यकता के अनुसार अलग वार्ड बनाए जाएं। उन्होंने पेयजल सप्लाई की स्थिति जानी तथा कहा कि जल भंडारण स्त्रोतों की नियमित सफाई करवाई जाए। जिला प्रशासन द्वारा भी अधिकारियों की टीम बनाकर इसकी जांच करवाई जाएगी। उन्होंने हैण्डपम्प रिपेयरिंग अभियान की प्रगति जानी तथा कहा कि विद्युत एवं पीएचइडी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।
डॉ. गुप्ता ने ग्रामीण गौरव पथ की प्रगति के बारे में जाना तथा कहा कि जिले में मरम्मत योग्य समस्त सड़कों की सूची उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने घरेलू और कृषि विद्युत सप्लाई की समीक्षा की तथा कहा कि जीएसएस के लिए भूमि आवंटन से संंबंधित कोई प्रकरण लंबित है तो इसकी सूचना दी जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को विभागीय उपलब्धियों की जानकारी निर्धारित फॉर्मेट में उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।