जिला कलक्टर ने की ‘सम्पर्क’ के लंबित प्रकरणों की समीक्षा

बीकानेर। जिला कलक्टर डॉ. एनके गुप्ता ने सोमवार को राजस्थान संपर्क के सर्वाधिक लंबित प्रकरणों वाले दस विभागों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इन विभागों में लेवल-1 पर सर्वाधिक प्रकरण लंबित हैं। यह संख्या कम करने के लिए अधिकारी गंभीरता से कार्य करें। विभाग स्तर पर भी इसकी नियमित मॉनिटरिंग होनी चाहिए। प्रत्येक निस्तारित प्रकरण को अपलोड किया जाए। उन्होंने विभागों में लंबित प्रकरणों की स्थिति तथा उनकी प्रकृति की जानकारी ली।

इन विभागों के सर्वाधिक प्रकरण हैं लंबित

सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक सत्येन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि पंचायत राज, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, स्थानीय निकाय, जोधपुर विद्युत वितरण निगम, राजस्व, सार्वजनिक निर्माण विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, नगर निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सर्वाधिक प्रकरण लंबित हैं।

Newsfastweb: