जिला कलक्टर ने की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा

बीकानेर। जिला कलक्टर डॉ. एनके गुप्ता ने सोमवार को कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तीसरे चरण के समस्त कार्य 30 जून तक पूरे करने हैं, इसे ध्यान रखते हुए रोडमेप के अनुसार कार्य किया जाए। भामाशाह योजना के तहत विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों का पंजीयन करवाया जाए। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पेंडिंग क्वेरीज का निस्तारण करने के निर्देश दिए तथा कहा कि जिस अस्पताल में सर्वाधिक क्वेरीज लंबित हैं, उनके साथ बैठक करते हुए निस्तारण के प्रयास किए जाएं।

जिला कलक्टर ने कहा कि बालिका जन्म पर कन्या उपवन के तहत लगाए जाने वाले पौधों की प्रभावी देखभाल हो। ग्रामीण गौरव पथ के तीसरे चरण के कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष के लक्ष्यों के अनुसार नए अन्नपूर्णा भंडार खोलना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशनरों के भौतिक सत्यापन की समीक्षा की तथा कहा कि इस कार्य की मॉनिटरिंग की जाए। वेरिफिकेशन के अभाव में किसी पात्र व्यक्ति की पेंशन नहीं रुके, ऎसे प्रयास हों। उन्होंने आरएसएलडीसी, मुख्यमंत्री विद्युत सुधार सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Newsfastweb: