जिला कलक्टर ने किया राजस्व शिविर का निरीक्षण

2313

बीकानेर। जिला कलक्टर डाॅ. एनके गुप्ता ने सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति के सावंतसर में आयोजित राजस्व शिविर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी राजस्व लोक अदालत अभियान का लाभ लेने पहुंच रहे ग्रामीणों की समस्याएं संवेदनशीलता के साथ सुने और उनका निस्तारण करें। जिला कलक्टर ने कहा अधिकारी शिविर स्थल पर सभी विभागीय योजनाओं की जानकारी से जुड़े फ्लेक्स आदि लगवाना सुनिश्चित करवाएं तथा शिविर के आयोजन की दिनांक से ग्रामवासियों को पूर्व में सूचित किया जाए। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और निस्तारण के आदेश दिए।

सोमवार को निस्तारित हुए 1937 प्रकरण
राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार के तहत सोमवार को जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित हुए शिविरों में 1937 प्रकरण निस्तारित किए गए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर ने बताया कि उपखंड स्तर पर आयोजित राजस्व शिविरों के तहत नोखा में 6, लूणकरनसर में 14, कोलायत में 14, श्रीडूंगरगढ़ में 9 सहित कुल 43 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें धारा 136 के 34, धारा 53 का 1, एक्ट 88 के 2, इजराय के 2, एक्ट 83,183, 212 आर टी एक्ट के 3, रास्ता 251 का 1 प्रकरण शामिल है।
भाकर ने बताया कि तहसीलदार राजस्व न्यायालयों के तहत कुल 1894 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें बीकानेर में 80, कोलायत में 278, खाजूवाला में 127, श्रीडूंगरगढ में 308, नोखा में 723, लूणकरनसर 378 में प्रकरण निस्तारित हुए। इनमें से धारा 135 के 256, खाता दुरूस्ती के 905, खाता विभाजन के 24, सीमाज्ञान के 3, रेवेन्यू काॅपी के 150 तथा अन्य 552 प्रकरण शामिल है। सीमाज्ञान के 2 आवेदन प्राप्त हुए।
भाकर ने बताया कि अभियान के तहत मंगलवार को बीकानेर के कावनी, नोखा के उडसर, कोलायत के सियाणा, पूगल के थारूसर, छतरगढ़ के तख्तपुरा तथा श्रीडूंगरगढ़ के बींझासर में शिविरों का आयोजन होगा।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.