बीकानेर। जिला कलक्टर डॉ. एन के गुप्ता ने मंगलवार को गडियाला में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत आयोजित राजस्व शिविर का निरीक्षण किया।
कोलायत प्रधान जयवीर सिंह भाटी ने गडियाला तथा नोखड़ा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आंधी से गिरे बिजली के पोल दुरस्त करवाने तथा ढीले तारों को कसवाने की बात कही। साथ ही गोगड़ियावाला व गडियाला आदि स्थानों पेयजल डिग्गियों की सफाई की आवश्यकता जताई। जिला कलक्टर ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को इसके लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी जयसिंह मेघवाल, तहसीलदार हुकुमसिंह, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी नरेश राजपुरोहित सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
गडियाला सीएचसी में देखी व्यवस्थाएं
जिला कलक्टर ने गडियाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का अवलोकन कर विभिन्न व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने सीएचसी में दवाइयों की उपलब्धता, जांच सुविधाएं तथा साफ-सफाई व स्टाफ की उपस्थिति की जानकारी ली।
स्वास्थ्य केन्द्र में मंगलवार को हुए 7 संस्थागत प्रसव, मुख्यमंत्राी राजश्री योजना व कन्या उपवन की प्रगति के बारे में जानकारी दी गई। जिला कलक्टर ने प्रसूताओं से बातचीत कर सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जाना। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने कोलायत क्षेत्रा को मलेरिया मुक्त बनाने के लिए किए गए प्रयासों के बारे में बताया। सीएचसी प्रभारी डॉ अरविन्द सैनी ने केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताया।
बन्नाराम के लिए राहत लेकर आया राजस्व शिविर
40 वर्ष बाद मिले खातेदारी अधिकार
राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार के तहत हुसंगसर में आयोजित शिविर गांव के बन्नाराम के लिए बड़ी राहत लेकर आया। बन्नाराम ने बताया कि उसे 1976 में जमीन का आवंटन किया गया था। वह अपनी कृषि भूमि के लिए पिछले 40 साल से खातेदारी अधिकार लेने के लिए भटक रहा था। लेकिन उसे खातेदारी के अधिकार नहीं मिल सके। मंगलवार को जब उसे शिविर की जानकारी मिली तो वह शिविर में पहुंचा जहां, उपखंड अधिकारी की उपस्थिति में प्रकरण का निस्तारण कर खातेदारी अधिकार प्रदान किया गया। बन्नाराम ने बताया कि राज्य सरकार के इस अभियान से उनके जैसे लाखों लोगों के बरसों से अटके हुए कार्य पूरे हुए हैं। उन्होंने राज्य सरकार का आभार प्रकट किया।