जानबूझ कर पाकिस्तान कर रहा देरी

Atari / thenews.mobilogicx.com

भारतीय विंग कमांडर अभिनन्दन की आज वतन वापसी होनी है। सुबह आठ बजे से वाघा-अटारी बॉर्डर पर अभिनन्दन के इंतजार में पलक पांवड़े बिछाए देशवासियों के साथ पाकिस्तान जानबूझ कर बचकाना हरकत कर रहा है।

पहले दो बजे का समय, फिर तीन बजे, फिर चार बजे, पांच बजे और लगातार हर एक घंटे बाद अलग-अलग समय दिया जा रहा है।

आपको बता दें फिलहाल अटारी बॉर्डर पर बारिश के साथ तेज ठंडी हवाएं भी चल रही है, लेकिन देशवासियों का उत्साह बढ़ता जा रहा है।

कुछ लोगों का मानना है कि जब तय हो गया है कि भारत भेजा जाना है तो फिर इतनी देरी करना पाकिस्तान की नियत को दर्शाता है।

खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://bit.ly/2Xoxpax

Newsfastweb: