जल स्वावलम्बन सप्ताह 4 से 8 जून तक

2358

बीकानेर। मुख्यमंंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तृतीय चरण के अन्तर्गत जिले में चयनित 35 गांवों में 4 से 8 जून तक जल स्वावलम्बन सप्ताह मनाया जाएगा।

जिला कलक्टर डॉ एनके गुप्ता ने बताया कि सप्ताह के तहत आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक व धार्मिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी ली जाएगी। उन्होंने बताया कि चयनित प्रत्येक गांव में 4 जून को गांव स्तर पर समीक्षा बैठक आयोजित कर अभियान के दौरान अब तक संपादित की गई गतिविधियों व कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी तथा कार्य निरीक्षण किया जाएगा।

जिला कलक्टर ने बताया कि 5 जून को ग्रामवासियों के सहयोग से जल स्वावलम्बन सामूहिक रैली आयोजित की जाएगी तथा अभियान के तहत पूर्ण हुए कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। ब्लॉक स्तर पर जनसहयोग के लिए 6 जून को धार्मिक सामाजिक संगठनों, दानदाताओं की कार्यशाला व सम्मान समारोह आयोजित होगा। 7 जून को ब्लॉक स्तरीय श्रमदान का आयोजन किया जाएगा। गुप्ता ने बताया कि सप्ताह के तहत 8 जून को जिला स्तरीय धार्मिक सामाजिक संगठनों, दानदाताओं की कार्यशाला आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि समस्त गतिविधियों के सम्पादन के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सिंह राजावत को जिला स्तर पर नोडल अधिकारी व ब्लॉक स्तर पर सम्बंधित विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सप्ताह के दौरान प्रतिदिन की प्रगति एमजेएसए पोर्टल पर अपलोड करवाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.