छात्रावासों की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

2323

बीकानेरसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित छात्रावास योजना के अन्तर्गत जिले में 19 राजकीय छात्रावास, 2 अनुदानित एवं 3 जनसहभागिता आधारित छात्रावास संचालित हैं। इन सभी छात्रावासों में कुल प्रवेश क्षमता 1 हजार 259 है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता उपनिदेशक एलडी पंवार ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित राजकीय छात्रावासों के तहत बीकानेर शहर में राजकीय छात्रावास प्रथम, द्वितीय व स्वच्छकार छात्रावास, कोलायत, दियातरा, बज्जू, नोखा, जसरासर, पांचू, देशनोक, श्रीडूंगरगढ़, लूनकरणसर, पूगल, छतरगढ व खाजूवाला तथा छात्राओं के लिए राजकीय महाविद्यालय स्तरीय छात्रावास व राजकीय सावित्री बाई फूले छात्रावास, बीकानेर सहित विभाग द्वारा अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों हेतु राजकीय देवनारायण आदर्श छात्रावास संचालित है, जहां प्रवेश क्षमता 50 है।

इसके अतिरिक्त अनुदानित छात्रावासों के तहत नोखा में त्रिलोक छात्रावास व श्री भीम छात्रावास एवं जनसहभागिता के आधार पर इंजिनियरिंग काॅलेज बीकानेर, मदर इण्डिया छात्रावास श्रीडूंगरगढ़ व जगदम्बा छात्रावास खाजूवाला में छात्रावास संचालित हैं।

पंवार ने बताया कि उक्त छात्रावासों में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन छात्रावासों में प्रवेशित छात्र-छात्राओं को विभाग द्वारा निःशुल्क आवास, भोजन, वस्त्र, यूनीफार्म, पेयजल, विद्युत, स्टेशनरी की सुविधा दी जाती है। छात्रावासों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को पात्रतानुसार प्रवेश दिया जाता है, अटल सेवा केन्द्र, ई-मित्र केन्द्र के माध्यम से विद्यार्थी आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.