छात्रसंघ चुनाव : कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ मतदान….देखें वीडियो

 

छात्रसंघ चुनावों के लिए कड़ी चोकसी के बीच शुक्रवार प्रातः 8 बजे मतदान शुरू हुआ। चुनावी सरगर्मियों को देखते हुए विभिन्न कॉलेजोंं के प्रशासन एवं पुलिस ने विशेष प्रबंध किए हैंं। कॉलेजोंं में बने मतदान केन्द्रों के बाहर सुुबह से ही विद्यार्थियो।।।

लम्बी-लम्बी क़तारें लगनी शुरू हो गईंं और समय के साथ यह भीड़ में बदलने लगी। मतदान के लिए छात्रों के साथ साथ छात्राओं में भी खूब जोश देखने को मिल रहा है। चुनाव लड़ने वाले विभिन्न उम्मीदवारों के समर्थक अपने अपने प्रत्याशी के लिए अंतिम समय तक वोट मनुहार करते नजर आए।

पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में कई सुरक्षा घेरोंं में से छात्रों को गुजरना पड़ रहा है। पुलिस के आला अधिकारियों को व्यवस्था बनाये रखने के लिए अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। आला अधिकारियों के साथ जेएनवी थाना प्रभारी मनोज कुमार माचरा मय जाप्ता डूंगर कॉलेज के पूर्वी गेट के बाहर व्यवस्थाओंं की कमान संभाले दिखाई दिए।

–विवेक आहूजा की रिपोर्ट

Newsfastweb: