अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून को बेंगलुरु में खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में चोटिल विकेटकीपर ऋद्धिमान साह की जगह दिनेश कार्तिक को आठ साल बाद टीम में जगह मिल ही गई है। इससे पहले कार्तिक ने अपना अंतिम टेस्ट 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। इसके बाद से उन्हें टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।
आईपीएल के एक मैच में अंगूठे में चोट लगने के कारण विकेटकीपर बल्लेबाज इस मैच में नहीं खेल पाएंगे।अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र मैच 14 जून को बेंगलुरु में खेला जाना है।











