संगोष्ठियों में सैकड़ों किसानों को मिल रहा लाभ
चम्बल फर्टिलाइजर्स द्वारा किसानों के लिए गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें किसानों को आने वाले समय में यूरिया की किल्लत से निजात के बारे में बताया गया। चम्बल का नया यूरिया संयंत्र 15 लाख टन की क्षमता का शुभारम्भ 18 नवम्बर को होने जा रहा है। इस संयंत्र के प्रारंभ होने से किसानों को यूरिया की कमी नहीं आएगी।
किसानों को अनावश्यक खाद के उपयोग से बचने एवं मिट्टी परीक्षण के अनुरूप ही खेतों में विभिन्न रसायन उपयोग करने की सलाह दी गई। अनेक किसान संगोष्ठियों को एरिया मैनेजर बिरेन्द्र सिंह ने संचालित किया एवं 400 किसानों को इस बारे में जानकारी देकर लाभान्वित किया।