ग्राम सेवा सहकारी समितियों में 4 व 5 जून को लगेंगे ऋण माफी शिविर

जयपुर। प्रदेश के सभी जिलों की एक-एक ग्राम सेवा सहकारी समिति पर 4 व 5 जून को ऋण माफी शिविर आयोजित कर पात्र किसानों को ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित किए जाएंगे। इन शिविरों में संबंधित जिला प्रभारी मंत्री एवं जिला प्रभारी सचिव उपस्थित रहेंगे।

प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता अभय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 31 मई को बांसवाड़ा जिले से ऋण माफी शिविर का शुभारम्भ कर दिया है। अब 4 व 5 जून को सभी जिलों की एक-एक ग्राम सेवा सहकारी समिति पर ऋण माफी शिविर लगेंगे जहां पात्र किसानों को ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 4 एवं 5 जून को लगने वाले इन शिविरों में प्रभारी मंत्री एवं जिला प्रभारी सचिव संबंधित जिलों में उपस्थित रहेंगे।
अपेक्स बैंक के प्रबन्ध निदेशक विद्याधर गोदारा नेे इस संबंध में जयपुर में योजना भवन स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से सभी केन्द्रीय सहकारी बैंकों के प्रबन्ध निदेशकों एवं संबंधित अधिकारियों को आयोजित होने वाले ऋण माफी शिविरों के संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान किये। उन्होंने कहा कि शिविरों की व्यापक तैयारियां समय पर कर ली जायें। शिविर के दौरान किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिये। पात्र किसानों की सूचियां समय पर चस्पा कर दी जायें। जिन किसानों को श्रेणी निर्धारण कर ऋण माफी योजना से अलग किया गया है उन्हें समय रहते चिह्नित करें। उन्होंने कहा कि ऋण माफी लाभ के लिये पात्रता की पुष्टि के लिए किसान से सादे कागज पर शपथ-पत्र लिया जाये ताकि पात्र कृषक को योजना का लाभ मिल सके।

गोदारा नेे कहा कि जिन समितियों में शिविरों का आयोजन हो रहा है और किसी प्रकार की समस्या ऋण माफी प्रमाण-पत्र या पात्रता पत्र को लेकर है तो समस्या के बारे में तुरन्त ही अपेक्स बैंक को ई-मेल के माध्यम से सूचित करें जिससे त्वरित निस्तारण कर व्यापक रूप से दिशा-निर्देश जारी किये जा सकें।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान अतिरिक्त रजिस्ट्रार बैंकिंग गुंजन चौबे, महाप्रबन्धक प्रेम चंद जाटव, उप महाप्रबन्धक राजेन्द्र कुमार पाटनी, सहायक महाप्रबन्धक बीएल खटोड़, वरिष्ठ प्रबन्धक विनोद कुमार मिश्रा सहित समस्त जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों के प्रबन्ध निदेशक, अधिशाषी अधिकारी, जिला उप रजिस्ट्रार एवं संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Newsfastweb: