ग्रामीण गौरव पथ का उद्घाटन

बीकानेर। संसदीय सचिव डाॅ. विश्वनाथ मेघवाल रविवार को कुंडल ग्राम पंचायत के दौरे पर रहे। मेघवाल ने इस दौरान कुंडल में नवनिर्मित ग्रामीण गौरव पथ का उद्घाटन किया। संसदीय सचिव ने उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को गैस कनेक्शन का वितरण भी किया।

इस अवसर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर प्रारम्भ की गई ग्रामीण गौरव पथ योजना से ग्रामीणों के जीवन में आमूल चूल परिवर्तन आ रहा है। उन्होंने कहा कि अब गांव भी विकास के नए सोपान तय कर रहे हैं। मेघवाल ने कहा कि महिला शिक्षा, सुरक्षा के साथ स्वास्थ्य मानकों में सुधार के उद्देश्य से प्रारम्भ की गई उज्ज्वला योजना से सैंकड़ों महिलाओं को दैनिक जीवनचर्या में धुंए से मुक्ति मिली है। उन्होंने अधिकाधिक ग्रामीण महिलाओं को इस योजना का लाभ लेने की अपील करते हुए कहा कि योजना का दूरगामी असर इन महिलाओं के स्वास्थ्य पर सकारात्मक रूप से देखने को मिलेगा।

इस अवसर उन्होंने ग्रामवासियों की विभिन्न समस्याएं सुनी और सम्बंधित अधिकारियों को इन समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए।

Newsfastweb: