गैर-पेंशनभोगी सैनिकों व शहीद-पत्नियों से आर्थिक सहायता के लिए आवेदन आमंत्रित

जयपुरभारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा ऐसे गैर-पेंशनभोगी भूतपूर्व सैनिक व शहीद-पत्नियां जिनकी आयु 65 वर्ष या अधिक है, उनके लिए रक्ष मंत्री डिस्कशनरी फण्ड के अन्तर्गत 4 हजार रुपये प्रतिमाह की पेन्यूरी ग्रांट का प्रावधान किया गया है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (सेवानिवृत) नरेन्द्रसिंह चौहान ने बताया कि यह उम्र के इस पड़ाव पर पूर्व सैनिकों एवं शहीद-पत्नियों के लिए बड़ा कदम है। इसके लिए केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेब साईट www.kbs.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है तथा इस वेबसाइट से इस संबंध में अधिक जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है। इसके तहत पात्र भूतपूर्व सैनिक व शहीद-पत्नियां आवेदन कर लाभ उठा सकती हैं।

Newsfastweb: