खाजूवाला : युवक पर तलवार से जानलेवा हमला

खाजूवाला के मीणा मार्केट के पास दो युवकों ने एक युवक पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। घायल युवक को खाजूवाला के सीएचसी में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलने पर खाजूवाला पुलिस भी मौके पर पहुंची। युवक हरिराम खाजूवाला के 4KLD का निवासी बताया जा रहा है।

Newsfastweb: