खटाक खबर खाजूवाला : युवक पर तलवार से जानलेवा हमलाद्वारा Newsfastweb - August 2, 2018 9:52 am2549Facebook Twitter WhatsApp खाजूवाला के मीणा मार्केट के पास दो युवकों ने एक युवक पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। घायल युवक को खाजूवाला के सीएचसी में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलने पर खाजूवाला पुलिस भी मौके पर पहुंची। युवक हरिराम खाजूवाला के 4KLD का निवासी बताया जा रहा है।