बीकानेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री बंशीधर खंडेला 26 जुलाई को शाम बीकानेर पहुंचेंगे।
खंडेला 27 जुलाई को प्रातः 11 बजे सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित राजस्थान डिजिफेस्ट के तहत ‘इंटीग्रेटेड हैल्थ मैनेंजमेंट सिस्टम’ का उद्घाटन करेंगे।
डिजिफेस्ट में आकर्षण रहेगा राजस्थान यंग साइंटिस्ट स्पेस रिसर्च प्रोग्राम
देश में पहली बार युवा वैज्ञानिकों, रिसर्चर्स और स्पेस में दिलचस्पी रखने वाले युवाओं को ऊपरी वायुमंडल और ‘नियर स्पेस’ में रिसर्च करने का मौका मिलेगा। इसके लिए डिजिफेस्ट में ‘नियर स्पेस सैटेलाइट‘ लॉन्च करने जा रहा है जिसमें लगे यंत्रों की मदद से युवा वैज्ञानिकों को वायुमंडल से जुडी नई-नई जानकारियां मिलेंगी।
राजस्थान सरकार द्वारा प्रायोजित यह कार्यक्रम देश में स्पेस रिसर्च और रिसर्च स्टार्ट-अप के लिए नए दरवाजे खोलेगा।
डिजिफेस्ट के दौरान इसकी लांचिंग 25 व 26 को दोपहर 2 से 5 तथा 27 को दोपहर 12 से 3 बजे तक होगी।











