क्रिकेट : 31 रनों से हारा भारत

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम ने भारत को 31 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 162 रन पर सिमट गई। भारत की और से कप्तान विराट कोहली ने 51 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। कप्तान के अलावा हार्दिक पांड्या ने 31 रन दिनेश कार्तिक ने 20 रनों की पारी खेली।

चौथे दिन का खेल शुरू होने के साथ ही इंग्लैंड के गेंदबाज हावी हो गए। शुरू में ही जेम्स एंडरसन ने कार्तिक को आउट कर दिन का पहला झटका दिया। इसके बाद कप्तान कोहली को बेन स्टोक्स ने पवेलियन भेज दिया।

Newsfastweb: