इंग्लैंड के मैनचेस्टर में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले भारत ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की ओर से केएल राहुल के शानदार शतक से इंग्लैंड पर जीत दर्ज की।
टॉस भारत ने जीता और इंग्लिश टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए न्यौत दिया। इंग्लैंड ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 159 रन बनाए, जवाब में भारतीय टीम ने 18.2 ओवर में 163 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
भारत की और से केएल राहुल ने 54 गेंदों में 101 रन की शानदार पारी खेली। गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 4 ओवरों में 24 रन देकर 5 विकेट झटके वही उमेश यादव को 2 विकेट और हार्दिक पांड्या को एक सफलता मिली।











