भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच बुधवार से खेला जायेगा।
रिकॉर्ड की बात की जाए तो इंग्लैंड का पलड़ा भारी है, लेकिन अभी भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में नम्बर एक और इंग्लैंड की टीम पांच नम्बर पर है। इससे पहले भारत में खेली गयी टेस्ट मैच सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को 4-0 से हराया था तो इंग्लैंड ने अपनी जमीन पर खेली गयी सीरीज में भारत को 3-1 से शिकस्त दी थी।
संन्यास ले चुके इंग्लैंड के राशिद की इस मैच से फिर से वापसी होगी। दो साल पहले भारत दौरे के समय संन्यास ले चुके राशिद की वापसी भारत के लिए खतरा हो सकती है।











