भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का चौथा मैच आज शुरू होगा। सीरीज में 1-2 से पीछे टीम इंडिया इस मैच को जीत कर बराबरी पर आना चाहेगी, वहीं अंग्रेज इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा करना चाहेंगे। पिछले मैच में इंग्लैंड को 203 रनों से हराने के बाद इस मैच में भारतीय टीम के हौसले बुलंद है। लेकिन इसी मैदान पर खेले गए पिछले मुकाबले में भारत को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। फ़िलहाल भारतीय कप्तान विराट कोहली फॉर्म में चल रहे है, जो इंग्लैंड के लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं।
अगर अंतिम एकादश की बात करे तो टीम इंडिया में बदलाव की संभावन कम है। टीम में आर अश्विन अगर अनफिट होते हैं तो उनकी जगह नए खिलाड़ी की वापसी होगी।
इंग्लैंड की और से दो बदलाव किये गए है। टीम ने ऑली पॉप और चोट से परेशान क्रिस वोक्स की जगह मोईन अली और सैम को अंतिम एकादश में मौका दिया गया है।