भारतीय कप्तान विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग में स्टीव स्मिथ को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुँच गए। आईसीसी ने जारी की रैंकिंग में 934 अंको के साथ विराट कोहली अब एक नंबर बल्लेबाज बन गए है। टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली पहली बार पहले स्थान पर पहुंचे है। इससे पहले भारत की और से सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर भी टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर चुके हैं।
भारतीय टीम के किसी खिलाड़ी को यह उपलब्धि हासिल करने में सात साल का समय लग गया। इससे पहले 2011 में सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त किया था।











