भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारत जीत से 84 रन दूर है। तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक दूसरी पारी में भारत की टीम ने 5 विकेट खोकर 110 रन बना लिए थे। कप्तान कोहली 43 रन व दिनेश कार्तिक 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही, मुरली विजय 6 रन, शिखर धवन 13 रन, राहुल 2 रन और अश्विन 13 रन बनाकर आउट हो गए।
इससे पहले दूसरी पारी में इंग्लिश पारी 180 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी। इंग्लैंड की और से सबसे ज्यादा 63 रन करेन ने बनाये इसके अलावा बेयररस्टा ने 28 रुट ने 14 व मलान ने 20 रन बनाये।
दूसरी पारी में भारत की और से इशांत शर्मा ने पांच विकेट लिए वहीं ऑफ स्पिनर आर अश्विन को को तीन सफलता मिली।











