भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मैच में भारत के कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट झटके तो बल्लेबाजी में रोहित शर्मा के शानदार 137 रनों की बदौलत भारत ने इंग्लैंड पर आसान जीत दर्ज कर ली।
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर इंग्लिश टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 268 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी। इंग्लैंड की और से जोस बटलर ने 53 रन तो बेन स्टोक्स ने 50 रनों की पारी खेली। स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 40.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर दिया।