इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जायेगा। भारतीय क्रिकेट टीम इस मुकाबले को जीतकर 2-0 की अजय बढ़त बनान चाहेगी। वही इंग्लिश टीम बराबरी के इरादे से मैदान में उतरेगी।
इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल की जोड़ी एक बार फिर खतरनाक साबित हो सकती है।पहले मुकाबले में कुलदीप ने पांच विकेट झटके थे। हालांकि इस मैच से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है, टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से इस सीरीज से बाहर हो गए।











