बीकानेर की कसाईबारी में देर रात एक ही समुदाय के लोग के बीच कल हुए झगड़े को लेकर आज एक पक्ष के लोगो ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन सम्बंधित थाना पुलिस को लेकर लोगो में नाराजगी देखी गई। भारी भीड़ ने खासा हंगामा भी किया। इस दौरान एक दुकान पर भी तोड़फोड़ की गई। आरोप था कि फायरिंग करने वाले उस दुकान पर बैठे थे। भारी भीड़ के चलते मौके पर RAC बुला ली गई। पूर्व महापौर मकसूद अहमद भी मौके पर पहुँचे। Adsp सिटी पीके मीणा ने बताया कि थानाधिकारी मौके पर हैंं। घटना की विस्तृत जानकारी ली जा रही है ।
कोटगेट थाना इलाके में फायरिंग, तोड़फोड़, RAC तैनात… देखें वीडियो
Leave a Comment