बीकानेर thenews.mobilogicx.com
सेठ तोलाराम बाफना अकादमी तथा एयू फाइनेन्स बैंक के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय कैरियर गाइडेन्स सेमिनार एवं पैरेंटिंग वर्कशॉप का शनिवार को समापन हुआ।
बाफना अकादमी के सीईओ डॉ. पीएस वोहरा ने बताया कि 21 व 22 दिसम्बर तक चले इस सेमिनार व वर्कशॉप में मुख्य वक्ता ऑस्ट्रेलिया से ट्रेनर एंड काउंसलर किशोर दत्ता, अमेरिका के सैटिफाइड लाइफ कोच चिरंजीव कुमार जैन रहे।
प्रथम दिन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईएएस श्यामसिंह राजपुरोहित, डायरेक्टर डूंगर कॉलेज प्राचार्य सतीश कौशिक तथा दूसरे दिन एसबीआई बैंक के एजीएम राजपाल व सौरभ खिरिया रहे।
कक्षा 8,10,11,12 के लिए यह आयोजन रखा गया। करीब 1500 विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों के अनसुलझे प्रश्नों व समस्याओं पर मंथन किया गया।
डॉ. वोहरा ने बताया कि इससे पूर्व शाला के 30 विद्यार्थियों ने संसद भवन का अवलोकन किया। बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने विद्यार्थियों को संसद भवन की कार्यप्रणली एवं विभिन्न विभागों के बारे में रूबरू करवाया।