बीकानेर। जिला एनसीडी इकाई और जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्त्वावधान में बुधवार को जिला चिकित्सालय में कैंसर रोग पहचान, जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा।
एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएल हटीला ने बताया शिविर के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा रोगियों की जांच कर रोग के लक्षण एवं बचाव के उपायों की जानकारी दी जाएगी।
शिविर में डॉ जसविन्द्र गिल, डॉ. सविता परमार, डॉ. मेघा, डॉ. हिमांशु दाधीच, डॉ. एमएस राजपुरोहित व ईएनटी विशेषज्ञ सेवाएं देंगे।