कैंसर केयर पर राज्यस्तरीय कार्यशाला

जयपुरचिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा कि कैंसर एक जानलेवा बीमारी है लेकिन समय पर उचित उपचार के द्वारा इस रोग के कारण होने वाली मौतों को कम किया जा सकता है।

सराफ रविवार को सीफू में आयोजित कैंसर केयर कार्यक्रम की कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में 80 प्रतिशत रोगी एडवांस स्टेज में डॉक्टर तक पहुंचते हैं, तब देर हो चुकी होती है।

उन्होंने 31 जिलों में जाकर कैंसर उपचार में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए डॉ .दिनेश पेंढाकर का आभार जताया।

उन्होंने बताया कि मई माह से जिला चिकित्सालय में आने वाली 30 वर्ष से अधिक आयु की महिला रोगियों की ब्रैस्ट कैंसर स्क्रीनिंग का कार्य प्रारंभ किया गया है।

इस अवसर पर निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. वीके माथुर, कैंसर विशेषज्ञ डॉ.पेंढाकर, डॉ.त्रिपाठी व डॉ.संदीप जसूजा व उपसचिव पारस जैन सहित संबंधित अधिकारीगण तथा कार्यशाला में शामिल चिकित्सक मौजूद थे।

Newsfastweb: