केरल आपदा : मुख्यमंत्री ने दवाईयोंं के ट्रक रवाना किए

2278

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने केरल के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए आवश्यक दवाईयों के तीन ट्रक रवाना किए। करीब 1 करोड़ 72 लाख रूपये की लागत की दस्त, उल्टी, बुखार और दर्द के उपचार की ये दवाईयां नई दिल्ली भेजी गयी हैं, जिन्हें हवाई जहाज के माध्यम से तिरूवनन्तपुरम भिजवाया जाएगा।

राजे ने मंगलवार को जयपुर स्थित स्वास्थ्य भवन से यह सहायता रवाना करते हुए कहा कि इन दवाईयों के साथ राज्य सरकार के स्वास्थ्य अधिकारी भी केरल जा रहे हैं, जो इनका जरूरतमंदों को समय पर वितरण सुनिश्चित करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार और यहां की जनता संकट की इस घड़ी में केरलवासियों के साथ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कर्मचारी और अधिकारी अपने संगठनों के माध्यम से अपने वेतन का हिस्सा बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ भिजवा रहे हैं।

इस अवसर पर मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वीनू गुप्ता, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक नवीन जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.