खबर केन्द्रीय सूचना आयुक्त 26 जुलाई को बीकानेर मेंद्वारा Newsfastweb - July 24, 2018 8:52 pm2278Facebook Twitter WhatsApp बीकानेर। केन्द्रीय सूचना आयुक्त प्रो. एम श्रीधर आचार्युलु 26 जुलाई को प्रातः बीकानेर पहुंचेंगे। वे सूचना अधिकार अधिनियम के सम्बंध में आयोजित बैठक में हिस्सा लेंगे और रात 10.30 बजे रेलमार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।