केदारनाथ में बर्फबारी, दो डिग्री पारा ….देखें फोटो व वीडियो

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ में गत तीन-चार दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है। करीब तीन-चार इंच बर्फ जम चुकी है। मंगलवार को बर्फबारी के बाद आज बुधवार को ठंड जरूर बढ़ी है, धूप नहीं निकली है कुछ स्थानों पर ही बर्फबारी की सूचना है।

बताया जा रहा है कि चमोली जिले के बदरीनाथ, हेमकुंड, औली, गोरसों बुग्याल के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी काफी बर्फबारी हुई है। केदारनाथ में आज सुबह से बर्फ गिरने के साथ ही पारा दो डिग्री तक पहुंच गया है।

गत बुधवार को भी दिनभर हुई बारिश और ओलावृष्टि से पहाड़ों पर भी बर्फबारी होना शुरू हो गई थी। मंदिर के कई हिस्सों में बर्फ गिरने से शाम होते-होते कड़ाके की ठंड पडऩे लग जाती है। भैरवनाथ मंदिर क्षेत्र, दुग्ध गंगा क्षेत्र, चोराबाड़ी ताल के ऊपरी पहाडिय़ों और हिमालय में जमकर बर्फबारी हुई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 10 दिनों से सुबह और शाम के तापमान में गिरावट आ गई है। इस दौरान कुछ तीर्थयात्री बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे थे, तो कुछ कड़ाके की ठंड में दुबके पड़े रहे।

Newsfastweb: