जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने जोधपुर रियासत की पूर्व महारानी एवं पूर्व सांसद कृष्णाकुमारी के निधन पर गहरा शोक जताया है।
गहलोत ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि मृदभाषी कृष्णाकुमारीजी समूचे मारवाड़ के जन-जन की प्रिय थींं। सांसद के तौर पर जोधपुर को उनके योगदान को सदैव याद रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि स्नेह के साथ कृष्णाकुमारीजी का आशीर्वाद मुझे सदैव हासिल रहा, उनका निधन मेरे लिये व्यक्तिगत क्षति है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मारवाड़ के लोगों की भलाई के लिए उनके द्वारा शिक्षा के विकास, समाज में व्याप्त बुराइयों, कुप्रथाओं-विशेषकर महिला पर्दाप्रथा को समाप्त करने की दिशा मेंं उनके महत्वपूर्ण योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।