कृषि विश्वविद्यालय में कृषि स्नातक छात्रावास का उद्घाटन व परीक्षा भवन का शिलान्यास संपन्न

कृषि की नई तकनीकों व शोध कार्यों का लाभ किसानों को हासिल हो–डॉ. मेघवाल

बीकानेर। कृषि सम्बन्धी नवीनतम तकनीकों व शोध कार्यों का लाभ किसानों मिले, इसके लिए कृषि वैज्ञानिकों सजगता से कार्य करना होगा, यह हिदायत संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने बुधवार को राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित कृषि स्नातक छात्रावास भवन के उद्घाटन तथा परीक्षा भवन के शिलान्यास अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए दी।

डॉ. मेघवाल ने कहा कि क्षेत्र के किसान विपरीत परिस्थितियों में कृषि कार्य कर रहे हैं। कृषि वैज्ञानिकों का दायित्व है कि वे किसानों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित करें, साथ ही कम पानी में ज्यादा उपज कैसे हो, इस पर और अधिक शोध कार्य किया जाए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर छीपा ने कहा कि विद्यार्थियों में ईमानदारी, देशभक्ति, कर्तव्यनिष्ठा आदि सद्गुण हों तथा वे कृषक हित में कार्य करें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के अधिकारी व कर्मचारी पूर्णनिष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।

विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर नारायण चोपड़ा तथा न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने भी अपनी बात रखी।

Newsfastweb: