प्रतिपक्ष नेता का बड़ा बयान
बीकानेर। अभी ना चुनाव हुए और ना ही परिणाम लेकिन इन सब के बावजूद कांग्रेस में सीएम पद को लेकर सियासत लगातार उबाल पर है। एक कहावत है ना कि नदी निकली भी नहीं और गांव बस गया। कांग्रेस में भी सीएम को लेकर नित नई कंट्रोवर्सी सामने आ रही है।
https://thenews.mobilogicx.com
कभी अशोक गहलोत बयान देते हैं कि हर नए पीसीसी चीफ को कुछ पत्रकार सीएम बना देता है। वहीं कभी सर्वे को खलक की आवाज बताया जाता है तो कभी सर्वे को लेकर टिप्पणी की जाती है कि यह तो मैनेज है। यह तमाम सियासी खबरें जो कांग्रेस के भीतर से निकलती है।
कांग्रेस के बड़े नेता लाख सफाई दें लेकिन इसको सच साबित करती है कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद की रेस सत्ता आने से पहले ही शुरू हो गई है। अब इस रेस में एक और नया नाम शामिल हो गया है। राहुल गांधी की रैली के बाद बीकानेर में जो भीड़ उमड़ी उसने निश्चित तौर पर प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी का कद बढ़ाया और उस उत्साह के बाद डूडी ज्यादा ही जोश में दिखे। https://thenews.mobilogicx.com
एक रीजनल न्यूज़ चैनल को दिए गए साक्षात्कार में डूडी ने सीएम को लेकर पूछे गए सवाल पर कह दिया कि इस बार किसान कौम से ही सीएम होगा। हालांकि ऐसा नहीं है कि कांग्रेस में ऐसा कहने वाले वे पहले जाट नेता हैं। इससे पहले भी जाट नेता ऐसे बयान देते रहे है लेकिन उनका ये सपना सपना ही रहा।
इस बार राजस्थान की राजनीति में जातिगत कार्ड कुछ ज्यादा ही हावी हैं। राजपूत भाजपा को सबक सिखाने की बात पर लामबंद हो रहे है तो वही हनुमान बेनीवाल किसानों को लामबंद करने में जुटे हंै। हालांकि ये बात भी सोलह आने सच है कि जाट मतदाताओं की बड़ी तादाद के बावजूद भी राज्य की सीएम कुर्सी पर जाट नेता आसीन नहीं होने पाया।














