बीकानेर। शहर में रविवार को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जयपुर के निर्देशानुसार जिले में किशोर न्याय प्रणाली के तहत हितधारकों के लिए विभागीय स्तर अभिविन्यास कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें किशोरो से संबंधित आने वाले समस्याओं व उनको दिलाये जाने वाले न्याय प्रणाली पर मंथन किया गया।
अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार पारीक ने बताया कि इस कार्यक्रम में राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपतिगण न्यायमूर्ति के.एस. झवेरी,न्यायमूर्ति मुनिश्वर नाथ भंडारी,न्यायमूर्ति संदीप मेहता बतौर अतिथि मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त उक्त कार्यक्रम में बीकानेर न्यायक्षेत्र के न्यायिक अधिकारीगण, बीकानेर संभाग के जिला एवम् सेशन न्यायाधीश, सभी संभागों के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक, यूनिसेफ के सदस्य, परिवीक्षा अधिकारी बाल कल्याण समिति, एनजीओ कार्यकर्ता, स्काउट एंड गाइड के छात्र, पैनल व रिटेनर अधिवक्ता व पीएलवी ने भाग लिया।





