कांस्टेबल भर्ती परीक्षा : नकल करवाने वाला गिरोह धरा गया

जोधपुर। राजस्थान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।जोधपुर पुलिस ने आज एक गिरोह को पकड़ा है। कार्रवाही के दौरान जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने कोचिंग सेंटर संचालक सहित 11 जनों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चार लाख से ज्यादा रुपये,ऑनशीट तैयार की गई पर्चियां, रसीद, मोबाइल,कंप्यूटर सहित अन्य उपकरण भी बरामद की गये हैं।

जानकारी के अनुसार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में चयन करवाने के लिए 50 लाख से भी अधिक रुपये वसूले जा रहे थे। यह गिरोह नकल करवाने की फिराक में था।

मामले में जालोरी गेट स्थित कोचिंग सेंटर के संचालक भीखाराम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को अभी भी संचालक के भाई जगदीश की तलाश है।

Newsfastweb: