कांग्रेस की जल्दबाजी, कर दिया भाजपा विधायक का स्वागत

2350

Bikaner / thenews.mobilogicx.com

स्वागत की जल्दबाजी ऐसी की दूसरी पार्टी के नेता का कर दिया स्वागत। बीकानेर में रविवार रात को कांग्रेसी कार्यकर्ता वन एवं पर्यावरण खाद्य नागरिकआपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले विभाग के राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई का रात्रि 9 बजे बीकानेर आने पर स्वागत करने की राह में खड़े थे।

लेकिन इसी बीच भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक सतीश पूनिया बीकानेर पहुंचे तो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जल्दबाजी में उनका स्वागत कर दिया।

मजे की बात तो यह रही कि सतीश पूनिया ने भी चुपचाप स्वागत का आनन्द लिया। बताया जा रहा है कि स्वागत-सत्कार की इस गलतफहमी में एक प्रमुख स्थानीय नेता भी शामिल थे।

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा के सतीश पूनिया को सूत की माला पहना कर उत्साह से स्वागत किया।

खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

chat.whatsapp.com/Hadm82K6BJSEuQIQcNX6A1

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.