चेन्नई। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि के छोटे बेटे एमके स्टालिन ही डीएमके के अगले अध्यक्ष होंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता दुरई मुरुगन कोषाध्यक्ष होंगे।
पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद स्टालिन ने अपने पिता करुणानिधि और पार्टी के संस्थापक सीएन अन्नादुरई को श्रद्धां सुमन अर्पित याद किया।
स्टालिन के अलावा उनके बड़े भाई और पार्टी से निष्कासित अलागिरी ने भी डीएमके पर अपना दावा ठोका था। लेकिन डीएमके हेडक्वाटर में हुई जनरल कॉउंसलिंग की मीटिंग में स्टालिन के नाम की मोहर लग गयी।











