औषधि केन्द्र का शुभारंभ, मोहन सुराना बने पहले ग्राहक

बीकानेर (thenews.mobilogicx.com)। केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना के तहत बने इस औषधि केन्द्र पर गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति को ब्रांडेड जैनेरिक दवाइयां सस्ती दर पर मिलेगी। यह योजना भारत सरकार की बजट घोषणा का एक हिस्सा है।

मेघवाल सोमवार को पी.बी.एम.अस्पताल परिसर में जनाना अस्पताल के सामने भारतीय जन औषधि केन्द्र के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस औषधि केन्द्र पर 700 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध रहेगी। ये वे दवाइयां है जो मुख्यमंत्रा नि:शुल्क दवा योजना में शामिल नहीं है।

साढ़े तीन करोड़ का लगेगा सोलर प्लांट- केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि पी.बी.एम. अस्पताल में साढ़े तीन करोड़ की लागत से सोलर प्लांट शीध्र ही स्थापित किया जाएगा। इसके कार्यशील होने से अस्पताल में वि़द्युत आपूर्ति बाधित होने के समय रूकने वाले ऑपरेशन व अन्य चिकित्सकीय कार्य सुगमता से हो सकेंगे। जनरल इंश्योरेंस कम्पनी के वितीय सहयोग से इस प्लांट के लग जाने से पी.बी.एम. अस्पताल में विद्युत बिल पर होने वाला व्यय भी समाप्त हो जाएगा। बिजली के बिल भुगतान नहीं होने से बचने वाली राशि से अस्पताल का आधारभूत विकास होगा। इस अवसर पर महापौर नारायण चौपड़ा, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.आर.पी.अग्रवाल, अतिरिक्त प्राचार्य डॉ.रंजन माथुर, डॉ.अजय कपूर, अस्पताल अधीक्षक डॉ.पी.के. बेरवाल, मोहन सुराणा सहित विभिन्न जन प्रतिनिधि व चिकित्सक उपस्थित थे।

सुराणा थे प्रथम ग्राहक- जन औषधि के उद्घाटन के बाद मोहन सुराणा ने इस केन्द्र से मधुमेह जांच की मशीन गुलको मीटर क्रय किया । सुराणा को डॉ.आर.पी.अग्रवाल ने बताया कि इस गुलको मीटर की बाजार दर एक हजार 500 रुपए है, जबकि प्रधानमंत्रा जन औषधि परियोजना केन्द्र में 480 रुपए में ही बिक्री के लिए रखा गया है।

thenews.mobilogicx.com

Newsfastweb: