एसपी गोदारा ने बज्जू थाने को बताया एक्सीलेंट!

एसपी सवाई सिंह गोदारा ने आज बज्जू थाने में CLG की बैठक ली साथ ही बज्जू थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। गोदारा ने यहाँ बज्जू थाने के रिकार्ड रूम और माल खाने के संधारण की तारीफ करते हुए सीआई भवानीसिंह के कामोंं को उदाहरण स्वरूप लेने की बात कही। साथ ही इलाके में पिछले वर्ष मेलोन के दौरान बेहतर कानून व्यवस्था के लिए सराहना भी की। एसपी गोदारा ने बाद में CLG की बैठक में मौजूद प्रबुद्ध लोगोंं से कानून व्यवस्था में सहयोग करने, सोशल मीडिया को लेकर जागरूक रहने की सलाह भी दी। CLG बैठक में कोलायत सीओ नियाज मोहम्मद, बज्जू के पूर्व सरपंच मोहनलाल कप्तान, कच्ची आढ़त संघ अध्यक्ष भागीरथ ज्याणी, भाजपा युवा मोर्चा के सुनील गोदारा भी मौजूद रहे।
थाना स्टाफ की मीटिंग में एसपी गोदारा ने प्रत्येक अनुसंधान अधिकारी को अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहने के निर्देश दिए।

Newsfastweb: