एसएन अग्रवाल ने रेलवे बोर्ड के नए सदस्य तथा भारत सरकार के पदेन सचिव के रूप में पदभार संभाल लिया। अग्रवाल दक्षिण-पूर्व रेल, कोलकाता के महाप्रबंधक थे। वे सिविल इंजीनियर हैं और भारतीय रेल अभियांत्रिकी सेवा (आईआरएसई) के 1980 बैच के अधिकारी हैं। रेलवे के कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करने का अग्रवाल को समृद्ध अनुभव है।
भारत के अलावा यूएसए, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस जैसे देशों में पेशेवर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अग्रवाल ने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में कई तकनीकी पत्र प्रस्तुत किए हैं।











