एशियाड हॉकी : महिला टीम ने की गोल की बारिश

एशियन गेम्स में भारतीय महिला हॉकी टीम ने गोलों बारिश करते हुए 34वें रैंकिंग की टीम कजाकिस्तान को 21-0 से हरा दिया। भारतीय टीम की और से चार महिला खिलाड़ियों ने हैट्रिक बनायीं। नवनीत कौर ने पांच, गुरजीत कौर ने चार, लालरेमसियामी व वंदना ने तीन तीन गोल किए।

भारत का अगला मुकाबला 25 अगस्त को दक्षिण कोरिया के साथ होगा।

Newsfastweb: