एशियाई खेलों में आज भारत के खाते में दो गोल्ड आ गए। भारत के एथलीट अरपिंदर सिंह ने ट्रिपल जंप में गोल्ड जीता। वहीं महिला हैप्टेथलॉन में स्वप्ना बर्मन ने देश को स्वर्ण पदक दिलवाया।
अरपिंदर सिंह ने तीसरी कूद 16.77 मीटर में की। उनके अलावा उज्बेकिस्तान के एथलीट ने 16.62 में पूरी कर सिल्वर जीता। वही भारत के राकेश बाबू छठे स्थान पर रहे।
दूसरी ओर भारत की स्वप्ना बर्मन ने हैप्टेथलॉन में गोल्ड जीत कर इतिहास रच दिया।