एलिवेटेड रोड का विरोध केवल स्वार्थवश

2725

केईएम रोड व्यापार मण्डल द्वारा किया जा रहा एलिवेटेड रोड का विरोध निजी स्वार्थ से ओतप्रोत है। सरकार द्वारा रेलवे क्रॉसिंग के समाधान के लिए बनाई जा रही एलिवेटेड रोड दशकों से चली आ रही समस्या का स्थाई समाधान है। परन्तु कुछ लोग–जिनकी ज़मीन इस कार्य हेतु अधिग्रहित की जा रही है, वे ही इसके विरोध में खड़े नजर आ रहे है बाकी दूसरे चन्द लोग जो इसके विरोध में खड़े हैं, वे केवल अपनी राजनीति को ऑक्सीजन देने के लिए ही इसका विरोध कर रहे है।

केईएम रोड के व्यापारी जो अपनी दुकानों की कीमत करोड़ोंं में आंंक रहे थे, अब जब मुआवजा उन्हें DLC रेट के अनुसार मिल रहा है, जो उनके अनुमान से बहुत कम बैठ रहा है, विरोध का असल कारण यही है। इन में से कुछ लोगों ने आगे कब्जे भी कर रखे हैं, जबकि मुआवजा सरकार वास्तविक नक्शे के अनुसार देगी।

इसे इस तरह समझते हैं, मान लो किसी दुकानदार ने 8 फीट कब्जा कर रखा है और जमीन उसकी 10 फीट अधिग्रहित होगी जबकि उसे मुआवजा वास्तविक 2 फुट ज़मीन का ही मिलेगा।

ये दुकानदार जो एलिवेटेड रोड को जनता के लिए परेशानी बता कर विरोध कर रहे हैं, वे खुद का उल्लू सीधा करना चाह रहे हैं।

रविवार की थड़ियों से वसूलते हैं 500 से 700

ये दुकानदार जो मजदूर वर्ग के बेरोजगार हो जाने की दुहाई दे रहे हैं, वे ही हैं जो आखिरी संडे लगने वाले संडे मार्केट में अपनी बंद दूकान के आगे पाटा लगा कर मजदूरी करने वाले गरीब मजदूरों से 500 से 700 रुपये वसूलते हैं, क्या सड़क इनकी है जो उन गरीबों से पैसा वसूलते हैं, इन दूकानदारों को तब गरीबों का ख्याल नही आता है।

इसलिए सभी बीकानेर वासियो से निवेदन है की एलिवेटेड रोड का निजी स्वार्थवश विरोध करने वाले लोगो के बहकावे में नही आएं, बीकानेर में रेलवे फाटकों बनी यातायात समस्या के स्थाई समाधान के लिए सरकार द्वारा जो पहल की जा रही है उसका समर्थन करें, क्योंकि अगर इस बार एलिवेटेड रोड का निर्माण नही हुआ तो अपनी आगे आने वाली पीढ़ियों को हम जवाब नही दे पाएंगे, जब वो हमें कहेंगी कि आपने उस समय बननी वाली एलिवेटेड रोड का विरोध नही किया होता तो आज ये समस्या ही नही होती।

जागो! बीकानेर जागो! लोगों के बहकावे न आएं। जब बीकानेर में चौखूंटी ब्रिज और गजनेर रोड ब्रिज बना था तब भी केवल वहीँ के व्यापारियो ने विरोध जनता को होने वाली परेशानियो के नाम पर किया था लेकिन उन ब्रिजों के बनने से जनता परेशान नही बल्कि सुखी है।

–एडवोकेट समीर

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.