बीकानेर केेेईएम रोड व्यापार एसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल ने आज सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान से मुलाकात की।एसोसिएशन के सोनूराज आसुदानी ने बताया कि एलिवेटेड रोड मुद्दे पर संयुक्त एसोसिएशन का एलिवेटेड रोड को लेकर स्पष्ट विरोध है और रहेगा। इस पर सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान ने एसोसिएशन को यकीन देते हुए कहा की बीकानेर की आम अवाम के साथ कोई अन्याय नहीं होने देंगे, किसी भी व्यापारी को उजड़ने नहीं दिया जाएगा, सभी दुकानें यथावत रहेंगी। उन्होंने बीकानेर कलेक्टर से बातचीत कर निर्देश दिया कि एलिवेटेड रोड को लेकर पुनः सर्वे करवाया जाए।
यूनुस खान से मुलाकात करने गये प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष सोनूराज आसुदानी, प्रवक्ता श्यामकुमार तंवर अध्यक्ष नरपत सेठिया, सचिव उमेश मेहंदीरत्ता, केईएम रोड व्यापार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेम खंडेलवाल, सचिव विलियम शर्मा, महेंद्र मोदी, मनोज सोलंकी, राहुल मोदी और पश्चिम क्षेत्र के निवासी अमरदीप आदि साथ थे।