एयर कंडीशनर (AC) के तापमान की न्यूनतम रेंज 24 से 26 डिग्री के बीच हो सकती है

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने यह भी बताया है कि सरकार के इस प्रस्ताव पर कंपनियों का रुख बेहद सकारात्मक है.

एयर कंडीशनर (एसी) के तापमान की रेंज 24 से 26 डिग्री के बीच निर्धारित की जा सकती है. केंद्र सरकार ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वह जल्द ही एसी निर्माता कंपनियों को एयर कंडीशनर का तापमान 24 डिग्री तक सीमित करने का आदेश दे सकती है. खबरों के मुताबिक हाल में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने इस संबंध में एसी निर्माता कंपनियों के अधिकारियों से मुलाकात की है. बताया जाता है कि सिंह ने इन अधिकारियों को एसी के तापमान की रेंज 24 से 26 डिग्री के बीच निर्धारित की सलाह दी है. सरकार की ओर से यह भी बताया गया है कि इस प्रस्ताव पर कंपनियों का रुख बेहद सकारात्मक है.

शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान आरके सिंह ने भी इसकी जानकरी देते हुए बताया, ‘एयर कंडीशनर का तापमान एक डिग्री बढ़ाने पर 6 फीसद बिजली की बचत होती है. साथ ही यह सेहत के लिए सही है.’ ऊर्जा मंत्री का कहना था, ‘मानव शरीर का तापमान 36 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच होता है. लेकिन तमाम होटलों और व्यवसायिक जगहों लगे एसी का तापमान 18 से 21 डिग्री के बीच रखा जाता है. यह न केवल ऊर्जा की बरबादी है बल्कि यह सेहत के लिए भी नुकसानदेह है.’

बताया जाता है कि इस मामले में केंद्र सरकार की गंभीरता का कारण ‘ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी’ द्वारा किया गया एक अध्ययन है. इस अध्ययन में कहा गया है कि अगर सभी उपभोक्ता अपने एसी 24 डिग्री तापमान पर रखें तो एक साल में 20 बिलियन यूनिट बिजली बचाई जा सकती है.

साभार : सत्याग्रह.कॉम

Newsfastweb: